आसींद क्रय-विक्रय सहकारी समिति में यूरिया खाद वितरण के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

आसींद । क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर शनिवार को यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रबी सीजन की तैयारियों के बीच सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खाद खरीदने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए।
समिति द्वारा आधार कार्ड के आधार पर प्रत्येक किसान को दो कट्टे यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही नैनो इफको की एक बोतल भी दी जा रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए समिति कर्मचारियों ने वितरण कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया।
किसानों ने बताया कि खेतों में समय पर खाद की आवश्यकता के कारण उन्हें सुबह से ही कतारों में लगना पड़ रहा है। भीड़ के चलते कई किसानों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, हालांकि आवश्यक खाद मिलने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की।
किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समिति प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। प्रशासन ने सभी किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
