CSR परियोजना ‘प्रोजेक्ट रोशनी’ का शुभारंभ, ट्रक चालकों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

गुरलां (सत्यनारायण सेन) । जिले के मुजरास टोल पर सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए CSR गतिविधि के अंतर्गत ‘प्रोजेक्ट रोशनी’ का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का नेतृत्व मेकिंग द डिफरेंस NGO द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसे इंटरराइज ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त है। कार्यक्रम BRTPL परिसर में आयोजित किया गया।
दो दिवसीय विशेष शिविर में ट्रक और कमर्शियल वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। विशेषज्ञ मेडिकल टीम ने आंखों की जांच के साथ ECG, ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और फुल बॉडी चेकअप किया। जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए और फ्री मेडिकल काउंसलिंग भी दी गई।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव रहे। कार्यक्रम में DTO, RTO अधिकारी, ADSP, DYSP, CMHO और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 402 लोगों की जांच की गई, जिसमें 138 को तुरंत चश्मा उपलब्ध कराया गया और 102 के लिए चश्मे का ऑर्डर भेजा गया। उपस्थित अधिकारियों ने पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा और नागरिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया।
