सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा महुआ में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन

महुआ। दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भीलवाड़ा की शाखा महुआ में ग्राहकों से बैंक की प्रगति हेतु सुझाव प्राप्त करने एवं ग्राहकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में शाखा प्रबंधक विनीत माहेश्वरी द्वारा उपस्थित ग्राहकों का स्वागत कर बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राहकों से बैंक के कार्यों की पारदर्शिता एवं सेवा गुणवत्ता में और सुधार लाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए।
ग्राहकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बैंक की सुविधाओं से जुड़ी कुछ समस्याओं एवं सुधार के सुझाव प्रस्तुत किए जिनमें मुख्य सुझाव नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नए एटीम तथा एटीम कार्ड वितरण करना ग्राहकों द्वारा सुझाव दिए गए । जिन पर शाखा प्रबंधक ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक,बैंक ग्राहक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अंत में शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंक एवं ग्राहक के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया।
