साइबर हमले प्राकृतिक आपदाओं की तरह है–सुरक्षा ही बचाव

भीलवाड़ा |शाखा-महुआ द्वारा ग्राहकों के सुरक्षित बैंकिंग अनुभव हेतु साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया।
शाखा प्रबंधक विनीत माहेश्वरी ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार धोखेबाज़ फर्जी लिंक, कॉल, और संदेशों के माध्यम से ग्राहकों की बैंकिंग जानकारी चुरा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहकों को कभी भी अपनी ओटीपी, पासवर्ड या खाता जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए, और केवल अधिकृत बैंकिंग ऐप या वेबसाइट का ही उपयोग करना चाहिए। साथ ही कुछ वास्तविक धोखाधड़ी के मामलों का उल्लेख कर लोगों को सचेत किया गया। सेमिनार में बैंकिंग सहायक दीपक स्वर्णकार व्यवस्थापक त्रिलोक साहू, प्रेमचंद शर्मा, संजय शर्मा, कैलाश पाराशर घनश्याम कंजर शिवनाथ योगी व अन्य किसानों एवं ग्राहकों ने भाग लिया l