साइबर ठगों का नया जाल, आयकर रिफंड का झांसा देकर ठगी; पुलिस ने दी चेतावनी


भीलवाड़ा

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम विजय कुमार सिंह की ओर से जारी इस चेतावनी में बताया गया है कि साइबर अपराधी इन दिनों आयकर रिफंड का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। यह धोखाधड़ी मुख्य रूप से एसएमएस और ईमेल के जरिए की जा रही है।




फर्जी अधिकारी बनकर ठगी

साइबर ठग खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर संदेश भेजते हैं कि पीड़ित एक बड़ी रिफंड राशि का हकदार है। रिफंड खाते में जमा करने के बहाने वे बैंक खाते का विवरण, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी और ओटीपी जैसी संवेदनशील वित्तीय जानकारी मांगते हैं। इसके अलावा फिशिंग लिंक भेजकर उस पर क्लिक कर जानकारी भरने के लिए कहते हैं। पुलिस ने बताया कि आयकर विभाग आमतौर पर रिफंड के लिए यह विवरण सीधे नहीं मांगता क्योंकि यह जानकारी पहले ही रिटर्न में दर्ज होती है।

फोन पर भी नहीं दें जानकारी

ठग अब फोन पर भी लोगों को रिफंड लेने की सूचना देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने एडवाइजरी में स्पष्ट किया कि फोन पर किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी साझा न करें। आयकर विभाग भी कभी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगता। आमजन से अपील की गई है कि साइबर ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल पर भरोसा न करें।

Next Story