साइबर अपराध का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

भीलवाड़ा। पुलिस ने संगठित साइबर अपराध और ठगी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के मिठ्ठा लाल सिंघवी ने रिपोर्ट दी कि उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबरों से कॉल और व्हाट्सएप संदेश आए, जिसमें किसी ने किसी नामी व्यक्ति की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश की। आरोपी ने विश्वास दिलाकर रूपये लेने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि जालौर, साचौर और बालोतरा के आसपास रहने वाले युवकों द्वारा गिरोह बनाकर किसी नामी व्यक्ति की फोटो प्रोफाइल पर लगाकर उसके परिचितों से रूपये ठगने की वारदात की जा रही है।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सूचना संकलन के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया और गिरोह के मुख्य आरोपी मोडसिंह उर्फ विक्रमसिंह 42 पुत्र पीरसिंह राजपुरोहित निवासी मोदरा पुलिस थाना रामसीन जिला जालौर और कैलाश 28 पुत्र स्व. पुखराज राजपुरोहित निवासी उण पुलिस थाना आहोर जिला जालौर को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमे पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही, पुलिस थाना कोतवाली सिरोही, पुलिस थाना तिरूपति आंध्र प्रदेश, पुलिस थाना तिरूपति पश्चिम आंध्र प्रदेश, पुलिस थाना शाहीबाग अहमदाबाद गुजरात, अपराध शाखा मुंबई, पुलिस थाना इन्दौर मध्यप्रदेश, पुलिस थाना पायधुनी मुंबई महाराष्ट्र, थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा में दर्ज हैं। प्रकरण में अनुसंधान अभी जारी है।
