खाटू श्याम से रामेश्वरम तक साईकिल यात्रा, भीलवाड़ा में हुआ स्वागत
X
भीलवाड़ा। शूरवीर की धरा राजस्थान के सोडाला ,जयपुर से साईकिल पर श्री खाटू श्याम से जीण माता, सालासर बालाजी, सांवरिया। सेठ होते हुऐ मध्य भारत द्वारका,सोमनाथ, शनि सिंगापुर से दक्षिण मे रामेश्वरम तक धर्म ध्वजा के साथ यात्रा करते हूऐ- विक्रम शर्मा मंगलवार प्रातः भीलवाडा के प्राचीन चमत्कारी शनि धाम गांधीनगर पर दर्शन को आऐ। शनिदेव मंदिर गांधीनगर के महंत नारायण भृगुवंशीय जोशी द्वारा भक्त का मंदिर प्रांगण में आशीर्वाद देकर माला पहनाकर स्वागत कर आगे की यात्रा निर्विघ्न होने की कामना के साथ प्रस्थान करवाया।
Next Story