शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण का संदेश लिए शहर में साइक्लोथोन 9 मार्च को


भीलवाड़ा| तेरापंथ धर्मसंघ की चतुर्थ संघीय संस्था तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा लगातार तीसरे वर्ष देश भर में साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा शाखा द्वारा आगामी 9 मार्च रविवार को शहर में साइक्लोथोन – साइकिल रेली का आयोजन किया जाएगा।

सचिव वरुण पीतलिया ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण का संदेश लिए साइक्लोथोन स्थानीय सूचना केंद्र से प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ होगी। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तेरापंथ नगर पहुंच सम्पन्न होगी।

साइक्लोथोन के संयोजक दिव्यांश सिसोदिया व अंकिता कावड़िया ने बताया कि साइक्लोथोन में साइकिल क्लब के अरुण मुछाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सदस्य भी शामिल होंगे। इसमें तेरापंथ युवक परिषद्, महिला मंडल, अणुव्रत समिति सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, खिलाड़ी, व्यापारी व नागरिकगण भी भागीदारी निभायेंगे। साइक्लोथोन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी सीधे सूचना केंद्र पहुंच भाग ले सकते है।

Next Story