चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में दाल ढोकले भोग का आयोजन 11 को

चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में दाल ढोकले भोग का आयोजन 11 को
X

भीलवाड़ा। श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में 11 जनवरी 2026, रविवार को 251 किलो दाल ढोकले का भोग सिंगोली श्याम पद यात्री संघ के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

संयोजक भंवरलाल लाठी ने बताया कि प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक भजन और कीर्तन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे भोग और आरती का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से महाप्रभु इच्छा तक मंदिर की बगीची में भक्तों को महाप्रसादी वितरित की जाएगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार के साथ पधार कर इस भव्य आयोजन में भाग लें और महाप्रसादी ग्रहण करें।

Tags

Next Story