डांगी बने युवा संघ के जिलाध्यक्ष

X
By - vijay |24 Nov 2025 12:01 PM IST
भीलवाड़ा में मेघवाल युवा संघ को नया नेतृत्व मिल गया है. शंकरलाल डांगी को संगठन का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डांगी शहर के प्रमुख प्रॉपर्टी व्यवसायियों में गिने जाते हैं और ग्रीन विला के मालिक के रूप में उनकी खास पहचान है. समाज के युवाओं में वे लगातार सक्रिय रहते हैं और मांडल व गुड़ा क्षेत्र में उनकी सहभागिता हमेशा आगे रही है.
भारतीय मेघवाल युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी और साथ ही 15 दिनों के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश भी दिए हैं. डांगी की ताजपोशी के बाद पूरे भीलवाड़ा में खुशी का माहौल है |
Next Story
