68 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे दाँथल बना चैंपियन

By - भारत हलचल |11 Sept 2024 8:53 PM IST
भीलवाड़ा। मंगरोप मे चल रही बालिका 17 वर्ष मे दाँथल विजेता रही दाँथल ने बरसनी कों 32-11 से,शंभुगढ़ कों 54-43 से, सेमी फाइनल मे जोजवा कों 45-36 से व फाइनल मे मेजा कों 48-23 से हरा कर ख़िताब जीता। टीम मे खेलने वाली सारी खिलाड़ी जित्या खेड़ी व ब्रमपुरी की निवासी है। समस्त दाँथल गाँव वालो ने टीम प्रभारी ऋचा त्रिपाठि प्रधानाचार्या भारती सामरिया व शारीरिक शिक्षक जगदेव शर्मा की हौसला अफजाई कों।
Next Story
