हेलमेट पहनकर वाहन चलाएगी, पीएम विद्यालय की बेटियां

भीलवाड़ा |पीएम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग ,उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा समिति ,एबीएम विश्वविद्यालय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग के सुनील कुमार पंचोली साइंटिस्ट, भागीरथ सिंह जूनियर अकाउंटेंट ने प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में 38 छात्राओं को रियायती न्यूनतम दर से हेलमेट वितरित किए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल धोलिया के अनुसार पूर्व में इन छात्राओं को राज्य स्तर से सड़क सुरक्षा में प्रशिक्षित महिला अभियंता प्रशिक्षक संतोष गुर्जर ने सड़क सुरक्षा नियमो एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया था। तथा हेलमेट प्रोत्साहन शिक्षा एवं जागरूकता के तहत न्यूनतम रियायती दर₹300 जमा कराने वाली 38 छात्राओं को लगभग1200 रुपए की दर के ISIमार्का युक्त हेलमेट वितरित किए। तथा अतिथियों ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्राओं को वाहन चलाते समय अनिवार्य हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया। पीएम श्री विद्यालय की सभी छात्राओं ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का संकल्प लिया। उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी सुहिल ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। शारीरिक शिक्षक पुष्पा अग्रवाल, सुधा जाट, शिक्षिका मंजू शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
