शाहपुरा में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

X
By - मदन लाल वैष्णव |22 Dec 2025 1:12 PM IST
शाहपुरा । माताजी खेड़ा केकड़ी रोड पर चंबल प्रोजेक्ट के आगे जोगणिया माता मंदिर के समीप एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा शव की पहचान के प्रयास शुरू किए। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Tags
Next Story
