पार्षद प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, वार्डवासियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

X
By - vijay |7 Sept 2025 4:46 PM IST
भीलवाड़ा। वार्ड नंबर 8 के समस्त वार्डवासी रविवार को एकत्र हुए और डिप्टी साहब मनीष बडगूजर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्डवासियों ने मांग की कि पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वार्डवासियों ने कहा कि गजेंद्र सिंह सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और 24 घंटे वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे जनसेवक पर हमला निंदनीय और कायराना कृत्य है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वार्डवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Tags
Next Story
