खेत पर रखवाली करने गए किसान की मौत

खेत पर रखवाली करने गए किसान की मौत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के गेंदलिया गांव में खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गेंदलिया निवासी उगमा बैरवा ने रिपोर्ट दी की उनका भाई रामलाल पिता जालम बेरवा उम्र 55 वर्ष शुक्रवार शाम को खेत की रखवाली करने गया, जो सुबह देर तक घर नहीं लौटा तो वह खेत पर संभालने गया तो देखा कि उसका भाई अचेत अवस्था में मिला, जिसको चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, वहीं पुलिस ने बड़लियास चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।।

Next Story