गोबर के कडों से होली मनाने का लिया निर्णय होली रोप कंडो से बनाई होली ।

गोबर के कडों से होली मनाने का लिया निर्णय होली रोप कंडो से बनाई होली ।
X

पुर उपनगर पुर आचार्य समाज द्वारा वर्षों से आचार्यों की हथाई के पास सांप्रदायिक सद्भावना के तहत होली का त्यौहार होलिका दहन करके मनाया जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से असामाजिक तत्वों द्वारा होलिका दहन के समय उत्पात मचाए जाने से आमजन को परेशानी होती रही है।

इसी के मध्य नजर आचार्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने सामाजिक सद्भावना बनाए रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के मध्य नजर गोबर के कंडो से बनी होली जलाने का निर्णय लेकर आज सभी लोगों ने मिलकर होली रोप कंडो की होली बनाई। तथा शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं प्रेम से सामाजिक सौहार्द से होली मनाने का निर्णय लिया।

तथा प्रशासन से असामाजिक तत्वों एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं नशे में लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू होने वाले लोगों को पाबंद करने की मांग की जाएगी ।

उक्त होली गोबर के कंडो से बनाते समय एवं रोपते समय आचार्य समाज के भेरूलाल आचार्य, पन्नालाल,कालू लाल आचार्य, प्रेम शंकर आचार्य, नारायण लाल आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, रतन लाल आचार्य , महेंद्र आचार्य, गोविंद आचार्य, अर्जुन आचार्य, चंदन आचार्य, विशाल आचार्य सहित कई वरिष्ठ एवं युवा मौजूद रहे।

Next Story