दीक्षारंभ: फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए सफलता के मंत्र

दीक्षारंभ: फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए सफलता के मंत्र
X

भीलवाडा। संगम विश्वविधालय के फैकल्टी ऑफ़ अप्लाइड एंड हेल्थ साइंस के नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, हेल्थ असिस्टेंट, एग्रीकल्चर विभाग तथा शोध विभाग के प्रथम वर्ष के नवीन छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारंभ 2024 ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रो विनेश अग्रवाल ने बताया कि संगम सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत नवीन छात्र छात्राओं के स्वागत तथा कुलगीत के साथ किया गया। शुरुआती उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने सभी नवीन छात्रों का संगम विश्वविद्यालय मैं स्वागत किया तथा बताया कि कड़ी मेहनत एवं लगन से आने वाले वर्षों में छात्र अपने सारे सपनों को पूरा कर सकता है तथा विश्वविद्यालय के इतिहास तथा क्रियाकलापों की जानकारी दी। डा अमित जैन, डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग द्वारा सभी नवीन विधारतियों को विश्वविद्यालय के प्रतीक स्वरूप टी शर्ट, बैग दिए गए।

कुलपति प्रो डा करूणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी फैकल्टी स्टाफ का परिचय दिया तथा जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए छोटे छोटे उदाहरण प्रस्तुत किए तथा विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व भावना को समझाया। मुख्य अतिथि प्रदीप आचार्य,नर्सिंग अधीक्षक, महत्मा गांधी हॉस्पिटल, पवन व्यास, अध्यक्ष भीलवाड़ा केमिस्ट एसोसिएशन, हार्दिक श्रीवास्तव डायरेक्टर बायो एनर्जी बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, डा हनुमान प्रजापत, एलुमनी फार्मेसी विभाग ने भी अपने अपने विचार रखे तथा नवीन विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

Next Story