अपहरण कर मारपीट करने व फिरोती मांगने के आरोप में दीपक नायक गिरफ्तार,बाल अपचारी से किया अनुसंधान

भीलवाड़ा । पुर थाना पलिस ने कोटा से एक व्यक्ति को अगवा कर बंधक बनाने व मारपीट कर रिहाई के बदले फिरौती की मांग करने के मामले में जवाहर नगर निवासी दीपक नायक को गिरफ्तार किया है, जबकि इकबाल अपचारी से पुलिस ने अनुसंधान किया है।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि विज्ञान नगर नूरी जामा मस्जिद के पास रहने वाले तजीमुद्दीन पुत्र एनुद्दीन मुसलमान पिछले दिनों रिपोर्ट पेश की कि वह पुरानी गाड़ी खरीदने व बेचने का कार्य करता है। 21 अगस्त.2025 को कोटा से भीलवाड़ा ट्रांसपोर्ट मार्केट में कनिष्ठ पार्किंग यार्ड में गाडी खरीदने आया। परिवादी के पास 2 लाख थे। वह ट्रांसपोर्ट नगर से अलास्का रिसोर्ट के पास गाड़ी देखने जाने के लिये अपने परिचित महावीर पण्डित के घर पांसल गया। इतने मे ही वहां एक कार एक्सयूवी बिना नम्बर लेकर तीन लोग अन्य चार खतरनाक पहलवानों के साथ आये। परिवादी के साथ मारपीट की और 2 लाख रूपये भी लुट लिये। परिवादी को यह लोग कार में डालकर एक मैगजीन पर ले गए। उसे जेसीबी से रस्सी से बांध कर मारपीट की। और कहा कि तेरे भाई से 20 लाख रूपये और मंगवा। फिर वहां कालू खां नाम के व्यक्ति ने बोला की अभी इसे छोड दो, शाम तक यह इसके भाई को बुला लेगा तो उन लोगो ने कहा कालू खां की जमानत पर ही तुझे शाम तक का वक्त देते है, अपने भाई को रूपये लेकर बुला लेना।
पुलिस ने इस मामले में जवाहर नगर में चारभुजा मंदिर वाली गली में रहने वाले दीपक 21 पुत्र राधा किशन नायक को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी से अनुसंधान किया गया। मामले में अन्य रूपी तो की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी कासोटिया, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मणा कांस्टेबल जितेंद्र सिंह भरत सिंह जगदीश केवल राम देवीलाल कालूराम बनवारी असलम व घीसु ने अंजाम दिया।
