जोधड़ास ओवरब्रिज में देरी की होगी जांच, आरटीआई पोर्टल जल्द शुरू होगा यूआईटी में : बोले गालरिया

X

भीलवाड़ा । शहरी विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने यूआईटी में भ्रष्टाचार के मामले में कोई बड़ी और पुख्ता शिकायत मिलने से इन्कार करते हुए कहा कि नियमित रूप से जो शिकायतें आती है उनकी जांच होती है। वहीं वर्षों से अटके हुए जोधड़ास ओवरब्रिज के मामले में जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही है।

नगर विकास न्यास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि राजस्थान का शहरी विकास एवं आवास विभाग शहरों का व्यवस्थित योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोधड़ास ओवरब्रिज के मामले में किए गए सवाल को लेकर कहा कि काफी लम्बे समय से निर्माणाधीन करोड़ों रुपए के इस ब्रिज के मामले में बढती जा रही लापरवाही की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही कमेटी बनेगी। ब्रिज पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद यह समय पर नहीं बन पाया है और ठेकेदार को लाभ देते हुए इसकी समय सीमा लगातार बढाई जा रही है।

नगर विकास न्यास में आरटीआई पोर्टल शुरू नहीं होने के प्रश्न पर गालरिया ने कहा कि वे इस मामले को दिखवायेंगे और जल्द ही यह पोर्टल यहां शुरू होगा। जबकि नगर विकास में अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई मानकर दिए जा रहे वेतन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी वित्त विभाग के पास फाईल गई हुई है। वहां से होने वाले फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जबकि यूआईटी में भ्रष्टाचार के प्रश्न पर गालरिया ने कहा कि उनके पास अब तक कोई पुख्ता शिकायत नहीं आई है। रूटीन में आने वाली शिकायतों की जांच करवाई जाती है। इससे पूर्व गालरिया ने जोधड़ास ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उनके साथ न्यास सचिव ललित गोयल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गालरिया ने ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उधर न्यास के अधिकारी की कार्यशैली को लेकर ठेकेदारों ने भी गालरिया से मुलाकात की है।

Tags

Next Story