ग्राम पंचायत मंशा के प्रशासक पद पर नियुक्ति की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत मंशा के प्रशासक पद पर नियुक्ति की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। ग्राम पंचायत मंशा में प्रशासक पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत प्रशासक खानी देवी भील को पदमुक्त कर दिया गया है।

अब पूर्व उप सरपंच ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में विभागीय आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि, "किसी प्रशासक को हटाए जाने के बाद नियमानुसार निवर्तमान उप सरपंच को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।" उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि नियमों के तहत उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें ग्राम पंचायत मंशा के प्रशासक पद पर नियुक्त किया जाए।


Next Story