पुलिया बनाने की मांग: गागंलास से रूपाहेली खुर्द सड़क पर लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

पुलिया बनाने की मांग:  गागंलास से रूपाहेली खुर्द सड़क पर लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
X

भीलवाड़ा (भैरूलाल गुर्जर-बैरां)। जिले के आसींद क्षेत्र में गागंलास से रूपाहेली खुर्द सड़क पर पुलिया बनाने की मांग एक बार फिर से उठ खड़ी हुई है। यह सड़क पिछले कई महीनों से पुलिया बनाने के लिए दोनों तरफ खड्डे खोद कर छोड़ दिए। मटेरियल, पत्थर डलवा कर भूल गए हैं, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के मौसम में बढ़ जाती है परेशानी

बारिश के मौसम में यह सड़क और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है, क्योंकि पानी बहाव के कारण सड़क पर खड़े पत्थर नहीं दिखते हैं और बाइक चालक गिर जाते हैं। लोगों ने बताया कि यह सड़क कई सालों पुरानी है और भीलवाड़ा-अंटाली बस भी इसी सड़क से चलती है। लेकिन पक्की सड़क के लिए कई बार लोगों ने मांग की लेकिन सड़क नहीं बनी।

लोगों ने बताया कि अगर पुलिया भी बन जाए तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा, क्योंकि इससे सड़क पर खड़े पत्थर नहीं दिखते हैं और बाइक चालक गिरने से बच जाएंगे। लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया बनाने का काम शुरू किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tags

Next Story