हमीरगढ़ इको पार्क में ब्रीडिंग केंद्र के स्थापना की मांग

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) वन्य जीव अधिकारियों द्वारा सुरम्य पहाड़ों को डियर ब्रीडिंग केंद्र के लिए उपयुक्त मानते हुए प्रस्ताव तैयार करवाया गया लेकिन उसके लागू होने का भीलवाड़ा जिले के वन्य जीव प्रेमियों को आज भी बेसब्री से इंतजार है एवं बढ़ती हुई लैन्थना झाड़ियां से वन एवं वन्यजीवों के अस्तित्व पर मंदिरा ते संकट से बचाव हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हमीरगढ़ नगरपालिका परिषद परिसर में शहरी जन सेवा शिविर के अवलोकन के दौरान ज्ञापन दिया गया। इस दौरान वन्य जीव प्रेमी हर्ष प्रदीप सिंह राणावत, सत्यनारायण व्यास, बाबू ओझा, दिनेश शर्मा, राकेश सुथार, अलाउद्दीन मंसूरी, भागवत सिंह, गोपाल ओझा समेत कई वन्य जीव प्रेमी उपस्थित थे। वन्य जीव प्रेमियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशन में तैयार प्रस्ताव की याद दिलाते हुए इसे शीघ्र स्वीकृत करवाने मांग रखी साथ ही इको पार्क में बढ़ते लेंटना जड़ियों से वन्य जीव एवं वन क्षेत्र को बचाने का आग्रह किया साथ ही अधूरी पड़ी लव कुश वाटिका को पूरा करवाने जैसी महत्वपूर्ण बाते लागू करने की मांग की है।

Tags

Next Story