शिक्षा मंत्री दिलावर से सवाईपुर में बालिका विद्यालय की मांग

शिक्षा मंत्री दिलावर से सवाईपुर में बालिका विद्यालय की मांग
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जयपुर से कोटा जाते हुए सवाईपुर कस्बे में रुके, जहां वो भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले । सोशल मीडिया सह संयोजक विष्णु जाट ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने गृह नगर कोटा जा रहे थे, इसी दौरान वह सवाईपुर में रुके जहां उन्होंने चाय के साथ सवाईपुर का प्रसिद्ध महावीर का लोक उठाया । इस दौरान इसकी सूचना कार्यकर्ता को लगी, इस पर पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, नीलाधार गाड़री, शिव सिंह सालरिया आदि कई शिक्षा मंत्री से मिले, जहां पूर्व सरपंच गाड़री ने शिक्षा मंत्री दिलावर से सवाईपुर में बालिका विद्यालय खोलने की मांग प्रमुखता से रखी ।।

Tags

Next Story