निर्दोष व्यक्ति की निर्मम हत्या पर निष्पक्ष जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा**

निर्दोष व्यक्ति की निर्मम हत्या पर निष्पक्ष जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा**
X


**चित्तौड़गढ़, 17 अक्टूबर।** ग्रामवासियों ने निर्दोष **राधेश्याम बावरी** की निर्मम हत्या की घटना को लेकर **मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन** सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के लिए ग्रामवासियों के साथ समाजसेवी **एडवोकेट भरत श्रीमाली बिलीया** और **सालवी समाज के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता गोपाल सालवी सुरजना** उपस्थित रहे।

ज्ञापन में बताया गया कि **राधेश्याम बावरी** निवासी छिपा खेड़ा, पालोद थाना मंगलवार को झूठे आरोपों के तहत कुछ लोगों द्वारा **अवैध गिरोह बनाकर** आपराधिक षड़यंत्र रचकर बिजली के पोल से बांधकर **लात-घूसों, सरिया व लाठियों से कई घंटे तक बेरहमी से मारा गया**, साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालकर अत्यंत यातनाएं दी गईं, जिससे राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि स्थानीय पुलिस **राजनीतिक दबाव और प्रभाव में आकर मामले को दबाने का प्रयास** कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार की सुरक्षा अब पूरी तरह संकट में है।

ग्रामवासियों ने **दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, निष्पक्ष जांच और संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई** की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवार को **जान-माल की सुरक्षा** प्रदान करने की भी अपील की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में बावरी समाज के **चांदमल, रोशन, मुकेश, ईश्वर, शंकर, नानुराम, मांगीबाई, संगीता, रेखा, हुलासी, सुन्दरबाई, कालू, नारायण, भुरालाल, जसोदा बाई, चान्दू, शांतिबाई, माधुलाल, बंशीलाल, नारूलाल, संतोषीबाई** सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story