कृषि विभाग के अधिकारियों की जांच की मांग

आकोला (रमेश चंद्र डाड)किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार इन्होंने किसान हित के लिए एक अच्छा कदम उठाया है कंपनियों में तो छापामारी हो रही है और हड़कंप मचा हुआ नकली खाद बीज के कारोबारी जो भोले भाले किसानों को चटक मटक पैकिंग करके 25-30 रुपए किलो को मक्का को 100 डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैकिंग बनाकर और कोई कोई थैली तो 1600 का प्रचार करके जिसकी पैकिंग 4 किलो होती है बेची जा रही है नकली खाद का भी एक मानव हत्या जितना अपराध है जो धरती माता को इन्होंने कुछ नकली कारोबारी करते माता को उसर बना दिया और कैंसर कारक स्थितियां उत्पन्न होगीइतना ही अपराधी नकली सामान बेचने वाला भी है स्थानीय कृषि विभाग की मिली भगत के बगैर यह काम नहीं हो सकते हैं इनकी भी जांच करके कार्रवाई होनी चाहिए।बद्री लाल तेली प्रांतअध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति चित्तौड़ प्रांत राजस्थान प्रदेश

Next Story