मनीषा भाटी को न्याय की मांग, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

X

भीलवाड़ा। जिले के शम्भूगढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज गुमशुदगी और बाद में संदिग्ध हालात में मिली युवती मनीषा भाटी की मौत के मामले में परिजनों और सर्व समाज ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि 19 अक्टूबर 2025 को मनीषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शम्भूगढ़ में दर्ज कराई गई थी। परिजनों द्वारा कुछ अज्ञात लोगों पर संदेह जताया गया था, जिसकी सूचना थाने को दी गई। पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति को हिरासत में लिया, लेकिन एक दिन बाद उसे रिहा कर दिया गया।

इसके अगले दिन 23 अक्टूबर 2025 को ग्राम अण्टाली में खारी नदी क्षेत्र के एक कुएं में मनीषा भाटी का शव तैरता हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। बाद में यह निर्णय लिया गया कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा यह कहा गया कि एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे असंतुष्ट होकर 21 अक्टूबर 2025 को ग्राम अण्टाली में सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण सामूहिक धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें हत्यारों की गिरफ्तारी और मनीषा को न्याय दिलाने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा, पुलिस उपाधीक्षक तथा तहसीलदार अण्टाली सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और 15 दिवस में सभी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएंगी।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बार-बार पुलिस उपाधीक्षक को अवगत कराने के बावजूद भी मामले में प्रगति नहीं होने से ग्रामीणों, परिजनों और समाज में रोष है।

ज्ञापन के अंत में चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिवस के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जन आंदोलन, धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Tags

Next Story