क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग

आकोला (रमेश चंद्र डाड)सुरास ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेहता जी खेड़ा गांव में चम्बल पेयजल योजना के पाईप लाईन बिछाने के लिए 5 माह पूर्व तोडी गई सी सी सड़क और नालियों को ठीक नहीं कराने से ग्रामीणों को भारी परेशानी देखनी पड़ रही है।

पूर्व उप सरपंच कालू सिंह चौहान , बालू नाथ योगी ने बताया कि बालाजी का चौक, तेजाजी का चौक में नाली व सीसी रोड को चम्बल पेयजल योजना वालों ने तोड़कर पाइपलाइन के लिए खाई खुदवाई । खाई खोदे 5 महीने हो गए लेकिन अभी तक सीसी रोड और नाली वापस सही नहीं करवाई ।बालाजी का चौक मैं मवेशियों के पीने के पानी की खेल बनी हुई है जहां मवेशी पानी पीने आते है। भारी परेशानी देखनी पड़ रही है।

कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार को पांच बार कॉल कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मात्र आश्वासन दे रहे हैं । गांव में कीचड़ हो रहा है। ग्रामीण परेशान हो रहे है। तेजा दशमी को उत्सव के दौरान परेशानी हुई। अब नवरात्रा का पर्व आ रहा है।

Next Story