नर्सिंग ऑफिसर/एएनएम भर्ती प्रक्रिया में मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर चयन की मांग

भीलवाड़ा। प्रदेश में आगामी नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सीधी भर्ती की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में शंकर माली और बाबूलाल प्रजापति ने बताया कि विधानसभा सत्र 2024-25 में 12,000 नर्सिंग ऑफिसर, 5,000 एएनएम और 1,500 पैरामेडिकल स्टाफ की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक केवल पैरामेडिकल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की है कि इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र जारी किया जाए।
नितेश मीणा और भरत राव ने बताया कि पिछली सरकार में कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट (CHA) को बोनस अंक दिए गए थे। यहां तक कि एक दिन कार्य करने वाले कर्मियों को भी 15 अंक दिए गए थे, जबकि वर्षों से अल्प वेतन पर सेवा दे रहे स्टाफ इस भर्ती से वंचित रह गए। उन्होंने मांग की कि आगामी भर्ती में अनुभव के अनुसार 10, 20 और 30 बोनस अंक देने की नीति अपनाई जाए ताकि वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को न्याय मिल सके।
भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, जो मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम संबोधित है। इस ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुभव आधारित बनाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।
इस अवसर पर गिरिराज वैष्णव, वसीम अकरम शेख, नितेश मीणा, राहुल सोनी, भरत कुमार राव, सचिन जैन, अरविंद ट्रेलर, कुलदीप धाकड़, अंकित पाराशर, सुरेंद्र, सुरेश गुर्जर, नीतू तेली, इंदिरा, पिंकी, अनुज शर्मा, कौशल गुर्जर, रामराज माली, राहुल कैलानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
