असावरा कोटा एक्सप्रेस व कोटा इंटरसिटी के ठहराव की मांग

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी रेलवे स्टेशन पर असावरा कोटा एक्सप्रेस तथा कोटा इंटरसिटी के ठहराव के लिए मंडल रेल प्रबंधक को ग्राम पंचायत के प्रशासक गजेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।

पश्चिम मध्य रेलवे रेल प्रबंधक अनिल कालरा रूट विजिट के लिए पारसोली रेलवे स्टेशन पहुंचे । रेल प्रबंधक को असावरा कोटा एक्सप्रेस कोटा इंटरसिटी दोनों ट्रेनों के बरुन्दनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए ज्ञापन दिया । ज्ञापन में पंचायत क्षेत्र आकोला, बडलियास,सुरास, सिंगोली, आमा, धाकड़ खेड़ी,जोजवा, मोटरो का खेड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतो के 40 से 50 हजार से अधिक जनसंख्या है । क्षेत्र के ग्रामीणों को उदयपुर अहमदाबाद जाने के लिए पारसोली अथवा मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है। उदयपुर और अहमदाबाद में अधिकतर यात्री स्वास्थ्य जांच उपचार के काम के लिए जाते हैं। उन्हें रात्रि के समय 20 तथा 10 किमी दूर स्टेशनों पर जाकर रेल में बैठना पड़ता है। यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बरूंदनी रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तर का प्लेटफार्म बन चुका है। दोनों ट्रेनों का ठहराव किया जाए।

ज्ञापन देते समय मंडल महामंत्री श्यामलाल अहीर, रमेश चन्द्र अहीर, उदय लाल कीर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story