महिला आश्रम के पास नई पानी की टंकी निर्माण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महिला आश्रम के पास नई पानी की टंकी निर्माण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X


भीलवाड़ा। महिला आश्रम के पास शाम की सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में पूर्व में बनी पानी की टंकी जर्जर और शक्तिग्रस्त होने के कारण विभाग द्वारा तोड़ दी गई थी। इस टंकी से शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन उसके बाद उसी स्थान पर नई टंकी का निर्माण नहीं किया गया, जिससे भोपालगंज और आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

इस समस्या को लेकर नवयुवक मंडल महिला आश्रम माली खेड़ा के सहसचिव दिनेश कुमार माली ने क्षेत्रवासियों के हस्ताक्षरयुक्त आग्रह पत्र जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि महिला आश्रम स्कूल के पास जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में जहां पुरानी पानी की टंकी तोड़ी गई थी, वहीं पुनः नई पानी की टंकी का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके और क्षेत्र में नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान किशन लाल माली भी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई।

Next Story