पंचायत समिति सुवाणा की 8 ग्राम पंचायतों को शीघ्र अधिसूचना जारी कर ग्राम पंचायत बनाने की मांग

पंचायत समिति सुवाणा की 8 ग्राम पंचायतों को शीघ्र अधिसूचना जारी कर ग्राम पंचायत बनाने की मांग
X

भीलवाडा - राज्य सरकार द्वारा हाल में पंचायतो व पंचायत समितियो के पुर्नगठन को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उक्त अधिसूचनाए सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुवाणा, हलेड, पालडी, आरजिया, मालोला, पांसल, गठिला खेडा व आटूण की पंचायत समिति सुवाणा में शामिल नहीं करने के कारण उक्त पंचायतो की जनता में भारी आक्रोश है।

किसान कॉग्रेस अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य राजेश चौधरी ने इस संबंध में जिला कलेक्टर भीलवाडा व पंचायत राज विभाग जयपुर को पत्र लिखकरमांग की है कि पुनः आठो ग्राम पंचायतो के पुर्नगठन को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाये क्योकि पूर्व में इन ग्राम पंचायतो को नगर निगम भीलवाडा में शामिल किया व बाद में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर पुनः ग्राम पंचायत बनाया गया था । नगर निगम भीलवाडा के वार्डो का परिसीमन भी हो गया है पंचायत समितियो व ग्राम पंचायतो का भी परिसीमन हाल में हो चुका है लेकिन इन आठो ग्राम पंचायतो को अधिसूचना में शामिल नहीं किया गया है जिससे इन पंचायतो की स्थिति स्पष्ट नहीं है ।

चौधरी ने बताया कि पत्र में बताया इन आठो पंचायतो को अधिसूचना जारी कर शीध्र पंचायत समिति सुवाणा में शामिल कर इन आठो ग्राम पंचायतो को पुनः ग्राम पंचायत बनाया जाये ।

एडवोकेट मोहनलाल जाट ने बताया कि अगर शीध्र पुनः पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी नहीं की गई तो जनता आंदोलन करेगी।

Tags

Next Story