पटेल नगर सेक्टर-11 में जर्जर सड़कों और नालियों के पुनर्निर्माण की उठी मांग

पटेल नगर सेक्टर-11 में जर्जर सड़कों और नालियों के पुनर्निर्माण की उठी मांग
X

भीलवाड़ा। पटेल नगर सेक्टर-11 के निवासी लंबे समय से जर्जर सड़कों और क्षतिग्रस्त नालियों की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की बदहाल स्थिति को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपकर सड़क और नालियों के निर्माण की मांग की है।

निवासियों ने बताया कि सेक्टर-11 में सड़क का निर्माण करीब 13 से 14 वर्ष पहले एक बार हुआ था। इतने लंबे समय के बाद सड़कें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। गलियों में लगे कंकर उखड़ गए हैं और जगह-जगह 4 से 6 इंच गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहनों में आए दिन खराबी आ रही है, जिससे आमजन को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस संबंध में जनसुनवाई में भी समस्या को उठाया गया था। उसके बाद विधायक महोदय ने 13 सितंबर 2025 को पत्र क्रमांक MLA/BHL/2025/1118 के माध्यम से यूआईटी भीलवाड़ा को स्थिति से अवगत कराया था। इसके बावजूद अब तक सड़क और नाली निर्माण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

निवासियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही सेक्टर-11 की जर्जर सड़कों और नालियों की मरम्मत कराकर क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान करायें

Tags

Next Story