छाछेड़ी को ग्राम पंचायत आमली पुरावतान् में जोड़ने की मांग, ग्रामीण ने सौंपा ज्ञापन

छाछेड़ी को ग्राम पंचायत आमली पुरावतान् में जोड़ने की मांग, ग्रामीण ने सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर के नाम हमीरगढ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत समिति सुवाणा में ग्राम पंचायत औज्यादा का पुनर्गठन किया गया है जिसमें से तख्तपुरा एवं छाछेड़ी दोनों ग्रामों को औज्याड़ा ग्राम पंचायत से पृथक करते हुये तख्तपुरा ग्राम पंचायत का नवसृजन किया गया है। नवगठित ग्राम पंचायत तख्तपुरा में छाछेड़ी ग्राम को औज्याड़ा से हटाया जाकर जोड़ा गया है जो कि छाछेड़ी वासियों के लिये न्याय संगत नहीं है ।

नवगठित नवसृजित ग्राम पंचायत तख्तपुरा मुख्यालय ग्राम छाछेड़ी से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नवगठित नवसृजित ग्राम पंचायत तख्तपुरा मुख्यालय को छाछेड़ी से सीधा जोड़ने के लिये कोई सुगम मार्ग नहीं है। छाछेड़ी निवासियों के साथ पूर्व में किये गये परिसीमन से ही अन्याय होता आया है हमें पूर्व ग्राम पंचायत मुख्यालय औज्याड़ा पर पहुंचने के लिये भी 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी एवं किसी भी जनप्रतिनिधी की हमारे तक पहुंच केवल और केवल मात्र वोट लेने देने तक ही थी। केवल वोट देने एवं दिलाने तक ही सीमित रहा है। छाछेड़ी एवं ग्राम कहीं से भी जुड़ती हुई नहीं है बीच तख्तपुरा की राजस्व सीमायें भी में राजस्व ग्राम ग्राम आमली पुरावतान् की सीमायें भी आती है । नवसृजित ग्राम पंचायत तख्तपुरा मुख्यालय में ग्राम छाछेड़ी को न जोड़ते हुए हमारे ग्राम से मात्र 2 किलोमीटर दूर नवसृजित नवनठित ग्राम पंचायत आमती पुरावतान् जो कि पंचायत बरड़ोद से अलग होते हुये गठित की गई है जिसमें जोड़ा जावे ।ग्राम पंचायत आमली पुरावतान् मुख्यालय ग्राम छाछेड़ी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्राम पंचायत आमली पुरावतान् मुख्यालय को छाछेडी से सीधा जोड़ने के लिये वर्तमान में सुगम मार्ग भी है जिसकी दूरी मात्र 2 किलोमीटर है एवं मुख्य मार्ग हमीरगढ़ से राशमी को जोड़ता है। ग्राम छाछेड़ी को तख्तपुरा ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ते हुये नवसुजित नवगठित ग्राम पंचायत आमली पुरावतान् में जोड़ा जावे ताकि ग्रामवासियों की पहुंच आमजन तक सहज एवं सुगम हो सके ।


Tags

Next Story