नर्सिंग ऑफिसर के एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग

X
By - भारत हलचल |4 Sept 2024 8:19 PM IST
भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली) । सवाईपुर ब्लॉक पीएचसी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को एपीओ करने के विरोध में राजस्थान नर्सेज यूनियन ने विरोध करते हुए सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वहां कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर लोकेश जीनगर को बिना कोई जांच के एपीओ कर दिया गया। जबकि वह डॉक्टर की लिखी पर्ची के अनुसार ट्रीटमेंट कर रहा था। ज्ञापन में एपीओ के आदेश को निरस्त करने सात दिन में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। साथ ही यूनियन ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष हिम्मत जोशी, कार्यकारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास आदि मौजूद थे।
Next Story
