शाहपुरा में जन भावना के अनुरूप टंकी का कार्य यथावत जारी रखने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

X

भीलवाड़ा। शाहपुरा की चालीस प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी परकोटा क्षेत्र के अंदर निवास करती है। इस आबादी को शाहपुरा के महलों के चौक में राजमहल के बाहर स्थित पानी की टंकी से जल वितरण किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से यह टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई है एवं तत्कालीन शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनुशंसा के बाद टंकी का निर्माण राजमहल के अंदर स्थित रानी महल जो कि वर्षों से वीरान एवं सुनसान पड़ा हुआ है के एक कोने में किया जा रहा है। जिसका पूर्व में तत्कालीन जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं विधायक लालाराम, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी द्वारा निरीक्षण किया गया था । अभी टंकी का कार्य निरंतर जारी है जिसमें बेस का कार्य पूर्ण हो चुका है, अभी इसके कॉलम खड़े किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा यह तथ्य दिए जा रहे हैं की टंकी के विरोध में शाहपुरा वासी भी है जबकि हम सभी शाहपुरा वासी चाहते है कि यह क्षेत्र सबसे ऊंचा क्षेत्र है तथा यहाँ टंकी बनने के बाद हमारी जल की आवश्यकता पूर्ण रूप से हो जाएगी। टेल में स्थित मकानों तक भी सुगमता से पहुंच पाएगा तथा क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा । विभाग द्वारा किए गए सर्वे में भी शाहपुरा का सबसे उच्च स्थान यही बताया गया था। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जन भावना के अनुरूप टंकी का कार्य यथावत जारी रखते हुए टंकी यही बनने दी जाये।

Tags

Next Story