भीलवाड़ा में गरीबों को 69-ए के तहत पट्टे जारी करने की मांग
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में निवासरत गरीब परिवारों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत पर्दों के लिए आवेदन किया था। नगर परिषद (वर्तमान में नगर निगम, भीलवाड़ा) में कुल 890 फाइलें जमा की गई थीं, जिनकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी गई थी।
समय की लंबी अवधि और कई बार नगर परिषद के चक्कर लगाने के बाद भी इन गरीब परिवारों को 69-ए के तहत पट्टे नहीं मिले हैं। इस मुद्दे को लेकर भीलवाड़ा के शहर विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन अभी तक किसी भी गरीब परिवार को पट्टा जारी नहीं किया गया है।
वर्तमान में सभी फाडले नगर निगम कार्यालय में धूल चाट रही हैं. जबकि गरीब परिवारों के लिए इन पट्टों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम को आदेश देने की आवश्यकता है ताकि गरीब नोगों को उनके अधिकार मिले और वे अपने घरों की कानूनी रूप से सुरक्षित कर लर्क।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने भीलवाड़ा शहर की कच्ची बस्तियों को डी-नोटिफाई किया है। अब यह नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है कि इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराए। जैसे:
- मजिस्ट्रेट कॉलोनी, वार्ड नं. 55 में प्राथमिक स्कूत्र खोला जाए।
- गणेश नगर, सांगानेर, वार्ड नं. 56 में रोड, नात्रियां आऔर शुलभ शौचालय बनाए जाएं।
- मारुति कॉत्रोनी, वार्ड न. 66 में रोड आऔर एक प्राथमिक स्कूल की आवश्यकता है।
- बालाजी खेड़ा. वार्ड नं. 68. चपडासी कॉलोनी, वार्ड नं. 67 श्याम नगर वार्ड नं. 69 जैसी कच्ची बस्तियों में जहां गरीब लोग निवास कर रहे हैं वहां मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, बिजली, शौचालय, स्कूल आदि की व्यवस्था की जाए।
कच्ची बस्ती विकास मंच के जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंंह कटार ने कहा कि नगर निगम को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इन गरीब और जरूरतमंद परिवारों की समस्या का समाधान हो सके।