माली खेड़ा को ग्राम पंचायत संतोषपुरा में ही रखने की मांग, मांगे नहीं मानने पर करेंगे मतदान का बहिष्‍कार

X

भीलवाड़ा। माली खेड़ा के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि माली खेड़ा को नवसृजि‍त ग्राम पंचायत कोली खेड़ा में शामि‍ल क‍िया है जि‍ससे ग्रामीणों को पर‍ेशान‍ियों का सामना करना पडेगा।

ग्रामीण लादूसि‍ह तंवर ने बताया क‍ि माली खेड़ा से संतोषपुरा ग्राम पंचायत की दूरी मात्र ढाई क‍िलोमीटर की ही है जबकि कोली खेड़ा की दूरी सात कि‍लोमीटर है । ग्रामीणों ने मांग की है क‍ि लोगों की सभी सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखते हुए माली खेड़ा गांव को ग्राम पंचायत संतोषपुरा में रखा जाये। ग्रामीणों ने चेतावनी दी क‍ि अगर इनकी मांगों पर ध्‍यान नहीं द‍िया गया तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे और आने वाले चुनावाें में मतदान का बह‍िष्‍कार करेंगे।

Tags

Next Story