सारणों का खेड़ा गांव को घोड़ास पंचायत में रखने की मांग, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

X
By - bhilwara halchal |21 April 2025 2:24 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सारणों का खेड़ा गांव को घोड़ास पंचायत में रखने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करवाई।
सारणों का खेड़ा के ग्रामीणों की ओर से दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में उनकी ग्राम पंचायत घोड़ास थी, जो गांव से मात्र तीन किलोमीटर दूर है, लेकिन इस गांव को नवसृजित भीलड़ी पंचायत में जोड़ दिया गया, जो गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सारणों का खेड़ा गांव को पूर्व की घोड़ास पंचायत में ही रखने की मांग की है।
Next Story
