कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे को यथावत रखने की मांग
X
बिजौलिया (दीपक राठौर)। बिजौलियां ब्लॉक के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आधे दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मंत्रालयिक सवंर्ग के कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे को यथावत रखे जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा गत राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के आधार पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे को समाप्त / कम किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। जिससे अल्प वेतन भोगी मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसरों में कमी होगी। कोटे से छेड़छाड़ किए जाने की स्थिति में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार,जयपुर में महापड़ाव और आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई।
Next Story