बालापुरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

X

भीलवाड़ा बीएचएन। पंचायत पुर्नगठन , पुर्नसीमांकन एवं नवसृजन के तहत प्रस्तावित ग्राम पंचायत बालापुरा को ही ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि नवसृजित पंचायत समिति शंभुगढ़ के अंतर्गत बालापुरा को नवीन ग्राम पंचायत के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिसमें ग्राम जय नगर, गजसिंहपुरा व दुल्हेपुरा को शामिल किया गया है, इन चार गांवों में बालापुरा सभी गांवों के मध्य स्थित है। ऐसे में ग्राम पंचायत बालापुरा को ही ग्राम पंचायत बनाया जाये।

Next Story