सेक्टर नंबर 5 को वार्ड नंबर 22 में मिलाने की मांग

सेक्टर नंबर 5 को वार्ड नंबर 22 में मिलाने की मांग
X

भीलवाड़ा | चंद्रशेखर आजाद नगर 5 सेक्टर को 2020 में हुए परिसीमन में वार्ड नंबर 7 में शामिल कर दिया गया था उस समय भी सेक्टर वासियों ने विरोध जताया था स्थानीय पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने सेक्टर नंबर 5 को वार्ड नंबर 22 में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपकर पुरजोर मांग की है कि सेक्टर नंबर 5 को वार्ड नंबर 22 में मिलाया जाए शर्मा ने बताया कि सेक्टर नंबर 5 का सेक्टर नंबर 6 में शामिल करना क्षेत्रफल एवं भौगोलिक दृष्टि से भी उचित नहीं है सेक्टर नंबर के पांच के निवासी एवं चंद्रशेखर के संपूर्ण वासियों द्वारा मांग की जाती है कि उक्त सेक्टर 5 को वार्ड नंबर 22 में मिलने की अति आवश्यकता है अगर मतदाता अधिक हो तो चंद्रशेखर आजाद नगर के अलावा अन्य क्षेत्र को दूसरे वार्ड में मिलाया जाए

Tags

Next Story