लाल का चौराया पर राजकीय विश्राम गृह से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

शक्करगढ़ । लाल का चौराया स्थित राजकीय विश्राम गृह में अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने वार्ड पंच मोनू बलाई के नेतृत्व में जहाजपुर बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लाल का खेड़ा पंचायत बरोदा में मुख्य चौराहे पर स्थित राजकीय भवन विश्राम गृह में रायसिंह राजपूत नामक व्यक्ति पिछले 4 सालों से अवैध रूप से ई-मित्र का संचालन कर रहा है। यह विश्राम गृह आम आदमियों के विश्राम के लिए बना हुआ है, लेकिन रायसिंह राजपूत ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि विश्राम गृह के नजदीक ही हनुमान जी का मंदिर है, जहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। ऐसे में आम आदमियों को रुकने और विश्राम करने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब लोग रायसिंह राजपूत को ई-मित्र हटाने के लिए कहते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है।
शक्करगढ़ से जहाजपुर मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में पैदल यात्री और बच्चे, महिलाएं आते-जाते हैं, जिन्हें विश्राम गृह के अभाव में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बीडीओ से जल्द से जल्द विश्राम गृह को खाली कराने की मांग की है ताकि पैदल यात्रियों सहित बारिश के मौसम में आमजन को दुविधा ना हो।
