बोरेला ग्राम पंचायत में प्रशासक को हटाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। आसींद पंचायत समिति की बोरेला ग्राम पंचायत में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत बोरेला के वार्ड पंचों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर वर्तमान प्रशासक को तत्काल हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद भी नियमों के विपरीत प्रशासक की नियुक्ति की गई है। उनका कहना है कि पंचायती राज विभाग, जयपुर द्वारा 18 नवंबर को जारी आदेश तथा जिला परिषद कार्यालय को 19 नवंबर को प्राप्त निर्देशों के बावजूद पूर्व सरपंच कंचन गुर्जर (कोली) और वर्तमान प्रशासक को अभी तक पद से नहीं हटाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिला परिषद कार्यालय की पंचायत शाखा के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इन आदेशों को दबाया जा रहा है तथा राजनीतिक दबाव में कार्य किया जा रहा है। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासक को हटाने/नियुक्ति से जुड़े आदेशों का तत्काल पालन कराने, 18/11/2025 और 19/11/2025 के आदेशों पर की गई कार्रवाई की प्रतिलिपि सार्वजनिक करने, संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराने तथा जांच रिपोर्ट व कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवश्यकता पड़ने पर एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में कैप्टन पोखर लाल पोसवाल, मुरलीधर कोली, वार्ड पंच अम्बालाल गुर्जर, वार्ड पंच प्रभुलाल, प्रकाश चंद मेघवंशी, टीकम चंद मेवाड़ा, सत्यनारायण गुर्जर, मेवाराम मेघवंशी, उगम लाल गुर्जर और उद्योगपति भेरुनाथ योगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
