धाकड़ खेड़ी प्रथम का 33 kv ग्रीड चालू करने की मांग

धाकड़ खेड़ी प्रथम का 33 kv ग्रीड चालू करने की मांग
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के धाकड़ खेड़ी प्रथम का 33 kv विद्युत ग्रीड बागीद भवानी गांव विधुत सप्लाई हेतु बन गया है। इसका उद्घाटन हुए 1 साल हो गया है। लेकिन अभी तक धाकड़ खेड़ी, बागीद, भवानी पूरा, हिंगोनिया आदि गांवों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्ध में कहा जा रहा है कि इस 33kv ग्रीड पर विद्युत सम्बंधित कुछ कार्य शेष होने से अभी तक इस ग्रीड को चालू नहीं कर पा रहे हैं।

बागीद के समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने कई बार बीगोद विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आश्वासन देते हैं कि बहुत जल्द चालू कर देंगे लेकिन एक साल हो गया है अभी तक चालू नहीं हुआ है। कानावत ने ग्रिड ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने और उच्च अधिकारियों से इस 33 kv ग्रीड को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है। इसके शुरू होने से आसपास के गांवों को भी विद्युत सप्लाई पूरी मिल पायेगी तथा ग्रामीणों को विधुत कटौती से निजाज मिलेगी।

Next Story