मेनाल के जालेश्वर महादेव मंदिर में नियमित व विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू करवाने की मांग

मेनाल के जालेश्वर महादेव मंदिर में नियमित व विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू करवाने की मांग
X

भीलवाड़ा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर व भारत सरकार के पुरातत्व व सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व पुरातत्व विभाग के उच्ब अधिकारियों से मिलकर जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि पुरातत्व विभाग के अधीन मेनाल में जालेश्वर महादेव मंदिर हैं। जिसमें विधि विधान व नियमित रूप से, नियत समय पर पूजा शुरू करवाने की मांग की हैं। जोशी ने पत्र लिखा है कि जालेश्वर महादेव मंदिर हैं जिसमे पूजा अर्चना विगत कई वर्षों से भक्तजनों, श्रद्धालुओं तथा इस संस्थान द्वारा की जाती है, परंतु यह पूजा नियत समय पर व पूरे विधिविधान से नहीं होती है। सत्यनारायण जोशी ने पत्र में यह मुख्य मांग की है कि जालेश्वर महादेव की पूजा आरती को हिंदूधर्म परम्पराओं व मान्यताओं के अनुसार, पूरे वैदिक रिति निति, विधि विधान से, नियमित रूप से प्रतिदिन नियत समय पर शुरु करवाई जाए।




जोशी ने यह भी मांग की है कि पर्यटक स्थल मेनाल में विभाग के संरक्षण की कई जगह क्षतिग्रस्त हैं जिसका विभाग द्वारा सर्वे करवाकर एक लिस्ट बनाई जाए। क्षतिग्रस्त स्थान पर चिन्हो व प्रतिमा को धार्मिक विधि अनुसार प्रतिस्थापित करके नवीनीकरण करवाया जाए। जोशी ने यह भी मांग की मुख्य नीलकंठ महादेव मंदिर के बाहर नंदी की जो प्रतिमा है वह भी खंडित है उसे भी नई प्रतिमा बनावा कर स्थापित किया जाए।

विभाग के अधीन परिसर में कुछ जगहों पर गंदगी रहती हैं जिससे पर्यटकों में गलत संदेश जाता है, विभाग द्वारा वहां फर्श बना दिया जाए तो सफाई रहेगी। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी ।

जोशी ने पत्र में यह भी मांग कि है कि मेनाल में वर्षा ऋतु के समय नवरात्रि, महाशिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, रविवार व अन्य धार्मिक पर्व व त्यौहारों पर मेनाल में बहुत अधिक भीड़ रहती है इससे कई बार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं चुकी है। वहां स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम करता है परंतु मेनाल पुरातत्व विभाग में होने से वहां उचित व्यवस्था व व्यापक प्रबंध नहीं किये जा सकते हैं अतः विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाय।

Tags

Next Story