कालसांस को पंचायत का दर्जा देने की मांग

भीलवाड़ा हलचल 'जिला कलेक्टर को कालसांस ग्राम के लोगो ने ज्ञापन देकर कालसांस को पंचायत का दर्जा देने की मांग की
.ग्रामीणों का कहना हे की भीलवाडा जिला मुख्यालय से हमारा गाँव कालसांस मात्र 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । हमारा विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा, तहसील भीलवाड़ा, पंचायत समिति बनेड़ा, पटवार हल्का रीछडा, थाना सदर, विधुत विभाग मांडल, PWD विभाग मांडलगढ़, कृषि विभाग आसींद, ग्राम सेवक महुआ खुर्द व ग्राम पंचायत खेडलिया है। सभी अलग अलग विभागों में बटा हुआ गाँव होने के कारण विकास में आजादी -के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी विकास के लिये तरसता पिछड़ा हुआ गाँव कालसांस है। ग्राम पंचायत खेडलिया का सबसे बड़ा गांव कालसांस है जो ग्राम पंचायत खेडलिया मुख्यालय मे भी तीन गुना बड़ा है। ग्राम पंचायत खेडलिया मुख्यालय से 8 से 10 किलोमीटर दूरी पर हमारा गाँव कालसांस है। हमारे गाँव के चारो और मांडल विधानसभा की पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायते कोदुकोटा, सिदडीयास, बड़ामहुआ, रीछडा की सीमा से जुडा हुआ कालसांस है। हमारे गाँव कालसांस (मजरा) माताजी का खेडा, भैरू खेड़ा की कुल जनसंख्या (2011 के अनुसार) 1825 है। जिसमे 932 पुरुष व 893 महिला है तथा क्षेत्रफल 1257.41 है० है। तथा अभी कालसांस (मजरा) माताजी का खेडा, भैरू खेड़ा की वर्त्तमान जनसंख्या 2700 से भी ज्यादा है। हमारा गाँव कालसांस 2014 पंचायत पुनर्गठन में भी नवीन ग्राम पंचायत घोषित हुआ था। पर उस समय किन्ही कारणों से पंचायत मुख्यालय नहीं बन पाया था । वर्तमान में राजस्थान सरकार पंचायतों का पुनर्गठन कर रही है। अत: श्रीमान से निवेदन है की ग्राम कालसांस को पंचायत मुख्यालय नवीन ग्राम पंचायत बनाकर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करावे ।
इस मौके पर सांवर गाडरी चेनाराम जाट दीपक गुर्जर सुखदेव माली शहाबुद्दीन मंसूरी रफीक मंसूरी रामदेव कुमार सुरेश दरोगा इंद्रमल शर्मा रतन कुमार नारायण कटारिया गुलाब सुथार कैलाश जाट तेजमल सेन रामलाल जाट हीरालाल गाडरी भेरुलाल गुर्जर राजू सवालका देवीलाल मीणा उगमा गाडरी शिवराज जाट रामस्वरूप कीर सुरेश दरोगा सहित कई ग्रामीण मोजूद रहे।