जमीनों पर कब्जा और झूंंठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ कार्यवाही की मांग, अगरपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली) । जिले के अगरपुरा गांव में एक परिवार द्वारा जमीनों पर कब्जा करने और लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बलदेव बागरिया नामक व्यक्ति और उसके परिवार द्वारा गांव में कई जमीनों पर कब्जा किया गया है, जिनमें से कुछ जमीनें सरकारी विद्यालय के सामने हैं।
बागरिया परिवार द्वारा गांव के लोगों को डराने-धमकाने और रुपयों की मांग करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने और अलग-अलग अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट देने के आरोप भी लगे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि बागरिया परिवार द्वारा दान दाताओं द्वारा दी गई जमीन पर भी कब्जा किया गया है, जिस पर सामुदायिक भवन बनाने की योजना थी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बागरिया परिवार द्वारा फर्जी पट्टे बनवाकर ग्राम पंचायत का पट्टा बताते हुए कई जमीनों पर कब्जा किया गया है।
गांव के लोगों ने बागरिया परिवार के खिलाफ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि बागरिया परिवार उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।