पट्टों की मांग को लेकर नगर निगम पर प्रदर्शन, आयुक्त कक्ष के बाहर दिया धरना
भीलवाड़ा (विजय/सम्पत)। कीर खेड़ा क्षेत्र के पट्टों की मांग को लेकर आज कच्ची बस्ती विकास मंच के अध्यक्ष गोर्धन सिंह कटार के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया और कमिश्नर कक्ष के बाहर धरना दिया।
कटार ने बताया कि कीर खेड़ा क्षेत्र के लोगों ने पट्टे के लिए फाइलें लगाई हुई है लेकिन उनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बार बार आश्वासन दिए जाते है। इसी के चलते आज नगर निगम पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया और आयुक्त कक्ष के बाहर धरना दिया। आयुक्त ने उचित कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गोर्धन सिंह कटार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद ने दो सौ लोगों को पट्टे की पत्रावलियां दी थी उनका आज दिन तक निस्तारण नहीं हुआ। लोग बार बार निगम के चक्कर लगा रहे है। हर बार उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें पट्टे दे रहे है। उन्हें गुमराह करते रहे और पट्टे नहीं दिये। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमने ज्ञापन तो बहुत दे दिये लेकिन अब ज्ञापन नहीं देंगे। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यहां निस्तारण होता है तो ठीक नहीं तो मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने इन गरीब लोगों की मांग रखने जयपुर जायेंगे और यहां के हालात बतायेंगे। उन्होंने कहा कि एक तो पट्टे की मांग है और दूसरी शौचालय की। स्वच्छ भारत के तहत शौचालय बनाने के नाम पर जो फर्जीवाड़ा हुआ है उसे भी सामने रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने 80 पत्रावलियां सुलभ शौचालय के लिए लगाई थी लेकिन वी भी गायब हो गई।