शंभुगढ़ में ग्रामीणों का प्रदर्शन, पंचायत समिति बनाने की मांग तेज
X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Nov 2025 2:03 PM IST
आसींद । आसींद हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र की अंटाली तहसील के शंभुगढ़ गांव में आज ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से ग्राम पंचायत शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम अंटाली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए शंभुगढ़ को पंचायत समिति बनाया जाना आवश्यक है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आ सके।
Tags
Next Story
