छात्र से मारपीट के विरोध में पालड़ी में प्रदर्शन, निजी बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

X
By - राजकुमार माली |24 May 2024 12:06 PM IST
आसींद (हलचल)। आसींद कस्बे में निजी बस संचालक के सहयोगियों द्वारा एक ग्रामीण छात्र के साथ मारपीट करने से माहौल गर्मा गया इसे देखते पालड़ी पुलिस पहुंची और समझाइश का प्रयास शुरू किया है। लेकिन छात्र बस स्टॉप और उनके समर्थन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। मारपीट में छात्र के चोटे भी आई ।
Next Story
